जेयू में 200 से ज्यादा रिजल्ट अटके, प्रबंधन ने एजेंसी को दिया नोटिस

more-than-200-result-in-waiting-list-of-jiwaji-university

ग्वालियर।  जीवाजी विश्वविद्यालय  में रिजल्ट तैयार करने वाली कम्पनी के बदले जाने के बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं।  विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध कॉलेजों में चल रहे 200 से ज्यादा कोर्सों के रिजल्ट घोषित नहीं किये गए हैं। जिसका असर शैक्षणिक सत्र पर भी पड़ने लगा है और छात्र भी परेशान होने लगे हैं। 

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता शुक्ला ने जब परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरकेएस सेंगर से रिजल्ट की जानकारी ली तब जानकारी मिली कि 200 से ज्यादा रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुए हैं उसके बाद कुलपति ने नागपुर की कम्पनी के अफसरों को बुलाकर अल्टीमेटम देते हुए  फटकार लगाई। और कहा कि वो जल्दी रिजल्ट घोषित कर दे।  कुलपति ने कम्पनी को सोमवार तक की समय सीमा देते हुए जल्दी रिजल्ट घोषित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News