सरकार से गरीब को नहीं मिला गैस कनेक्शन तो मंत्री ने एजेंसी पहुंचकर अपने पैसे से दिलाया

ग्वालियर। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी उज्ज्वला योजना से लाभान्वित होने वाले उपभोक्ताओं का प्रचार प्रसार केंद्र सरकार भले ही जोर शोर से कर  रही है लेकिन गैस एजेंसी और पेट्रोलियम कम्पनियों के अफसर इसे पलीता लगाने से नहीं चूक रहे। ताजा मामला ग्वालियर का है जहाँ एक बुजुर्ग महिला 6 महीने से गैस कनेक्शन के लिए परेशान हो रही थी। जानकारी मिलने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर महिला को लेकर खुद गैस एजेंसी पहुंचे लेकिन एजेंसी कर्मचारियों और कम्पनी अधिकारियों के गोल मोल जवाब के बाद उन्होंने अपने पैसे से गरीब महिला को गैस कनेक्शन दिलाया। 

पिछले कुछ दिनों से क्षेत्रवासियों की समस्या जानने के लिए प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शहर का भ्रमण कर रहे हैं। शनिवार को वे गेंडे वाली सड़क पर निरीक्षण पर थे। इसी दौरान वहां एक बुजुर्ग महिला त्रिवेणी बाई मंत्री के पास पबुंची । महिला ने बताया कि उसने 2 साल पहले उज्ज्वला योजना में नंबर लगाया था। जब नंबर आया तो पिछले 6 महीने से गैस एजेंसी वाले चक्कर लगवा रहे हैं और कनेक्शन नहीं दे रहे। इतना सुनते ही मंत्री तोमर ने महिला को गाड़ी में बैठाया और हनुमान चौराहा स्थित मिश्रा गैस एजेंसी पर पहुंच गए। मंत्री को देखते ही एजेंसी का स्टाफ हक्का बक्का रह गया। मंत्री ने जब त्रिवेणी के गैस कनेक्शन के बारे में पूछा तो एजेंसी के कर्मचारी तकनीकी दिक्कत बताकर पेट्रोलियम कम्पनी के अधिकारियों द्वारा कनेक्शन रोका जाना बताने लगे। इतना सुनते ही मंत्री तोमर ने एजेंसी संचालक सहित स्टाफ को फटकार लगाई और वहीं से पेट्रोलियम कम्पनी के अधिकारी को फोन लगाकर जमकर लताड़ा। मंत्री ने कहा कि एक अनुसूचित जाति की गरीब महिला को आप लोग परेशान कर रहे हैं मैं इस मामले में प्रधानमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री को पत्र लिखूंगा और कार्रवाई की मांग करूंगा। एजेंसी द्वारा कनेक्शन देने में असमर्थता जताए जाने के बाद  मंत्री ने अपनी जेब से पैसे निकाले और मिश्रा गैस एजेंसी के संचालक को देते हुए महिला को कनेक्शन दिलवाया। मंत्री ने कहा हमारी सरकार चाहती है कि प्रदेश का कोई भी गरीब परेशान नहीं होना चाहिए। और यही अपेक्षा हम केंद्र सरकार से भी करते हैं कि वो यदि वादे करती है तो उसे निभाए भी और यदि कहीं भी अन्याय हुआ तो मैं हमेशा उस गरीब के साथ खड़ा मिलूंगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News