नकली रेत निर्माण के ठिकानों पर छापा, चार पंप और सामान जब्त, आरोपी फरार

raid-on-fake-sand-warehouse-in-Gwalior

ग्वालियर।  नकली खाद्य पदार्थ दूध और खोए के लिए बदनाम ग्वालियर चम्बल अंचल में  माफिया अब नकली रेत भी बनाने लगे हैं। जिला प्रशासन ने नकली रेत बनाने वालों के ऐसे ही  ठिकानों पर छापा मार कर नकली रेत के कारोबार में लगी चार पंप,पाइप सहित अन्य सामान जब्त किया है। 

ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देश पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम में शामिल वन, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने घाटीगांव क्षेत्र के चार गाँवों में पहाड़ों के नीचे जमीन में गहरा गड्डा कर नकली रेत तैयार करने वाले रेत माफिया के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की । प्रशासन की संयुक्त टीम ने सिमरिया टाका ,चेतगांव, पार और रामपुर में  दबिश दी । यहाँ प्रशासन द्वारा अवैध रेत बनाने वाले प्लेटफार्म तोड़े गए 10 हॉर्सपावर से ऊपर के चार पंप और  लगभग 500 फ़ीट पाइप जब्त किया। लेकिन टीम के पहुँचने से पहले ही नकली रेत बनाने वाले भाग गए।एसडीएम घाटीगांव अमित बमरोलिया के मुताबिक अवैध रेत बनाने का कम निजी भूमि पर किया जा रहा था। और ऐसा करना अपराध है। बहुत सा सामान जब्त किया है


About Author
Avatar

Mp Breaking News