बिना लायसेंस चल रही आयल ट्रेडिंग कंपनी पर छापा, भारी मात्रा में तेल बरामद

raid-on-non-licensed-oil-trading-compan-in-gwalior

ग्वालियर। शहर में चल रही मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई में आज प्रशासन ने दाल बाजार में एक आयल कम्पनी पर छापा मारा। टीम को यहाँ भारी मात्रा में तीन तरह का तेल मिला है । खास बात ये है कि कम्पनी के पास लायसेंस भी नहीं मिला।

नकली और मिलावटी दूध,खोया और पनीर मिलने के बाद जिला प्रशासन अब दूसरे खाद्य पदार्थों पर भी शिकंजा कास रहा है। जिला प्रशासन की टीम ने आज SDM अनिल बनवारिया के नेतृत्व में दाल बाजार में छापा मारा। टीम को यहाँ नकली तेल की शिकायत मिली थी। टीम यहाँ मनीष ट्रेडिंग कम्पनी पर पहुंची तो वहां उसे दो ड्रम पाम आयल,सरसों का तेल और रिफाइंड तेल रखा मिला । टीम ने जब इनकी बिलिंग और और अन्य दस्तावेज मांगे तो कम्पनी के पास कुछ नहीं था। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News