घोटाला : 25 हजार किसानों के नाम से निकाला फर्जी ऋण, किसान परेशान

scam-on-nam-of-farmers-in-mp

ग्वालियर। सरकार की कर्जमाफी योजना में भरवाए जा रहे गुलाबी फॉर्म ने पिछली सरकार के समय किये गए ऐसे घोटाले सामने ला दिए है जो अभी तक फाइलों में दबे थे  । ग्वालियर जिले में अभी तक 25 हजार किसानों के नाम ऐसे निकले हैं जिन्होंने कभी कर्ज नहीं लिया और उनका नाम कर्जदारो की सूची में आ गया।

दरअसल सरकार इस समय कर्जदारों की सूची पंचायतों और सहकारी समितियों आदि के बाहर कर्जदार किसानों की सूची चिपका रही है। जिसके बाद से ऐसे किसान अपना नाम इस सूची में होने से परेशान हैं जिन्होंने कभी कर्ज लिया ही नहीं। जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के डबरा,भितरवार और चीनौर तहसीन में खाद बीज के लिए 25 हजार किसानों के नाम से फर्जी ऋण निकाल लिया गया । यह पैसा सहकारी समितियों के कर्मचारी हड़प गए। जिले में इन तीनों तहसीलों की 76 समितियों से 90 हजार किसानों के नाम पर कर्ज दिया गया लेकिन इनमे से 25 हजार किसान फर्जी थे। अब ये किसान सूची से अपना नाम हटवाने के लिए परेशान है और गुलाबी फॉर्म भरकर सरकार को जानकारी दे रहे हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News