सीट बदल सकते हैं सिंधिया, गुना-शिवपुरी पर भी रहेगा कब्जा!

scindia-may-change-his-loksabha-seat

भोपाल। लोकसभा चुनाव में महज 100 दिन बचे हैं। उससे पहले ही राजनीतिक समीकरण बदलने लगे हैं। ग्वलियर लोकसभा से इस बार दोनों दलों से कौन प्रत्याशी होगा इसके लिए सुगबुगाहट तेज हो गई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि विधानसभा में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी सांसद ज्यतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर लोकसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, गुना-शिवपुरी सीट से उनकी धर्म पत्नी प्रियदर्शनी राजे को टिकट मिल सकता है। इससे पहले भी उनकी पत्नी के चुनाव लड़ने की खबर आ चुकी है। 

दरअसल, इस उठती चिंगारियों को हवा देने का काम भी सिंधिया ने ही किया है। उन्होंने हाल ही में ग्वालियर मेला का शुभारंभ किया था। उनके ग्वालियर से चुनाव लड़ने के पीछ दो प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं।  एक तो इस बार का कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और दूसरा ग्वालियर लोकसभा से लंबे समय बाद पहली बार आठ विधानसभाओं में से कांग्रेस ने सात पर अपना कब्जा जमाया है। सिर्फ एक विधानसभा ग्वालियर ग्रामीण है, जहां पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। अंचल में इस बार लोकसभा का चुनाव कांग्रेस के लिए काफी मुफीद माना जा रहा है। इसलिए कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की इच्छा है कि सांसद सिंधिया इस बार गुना-शिवपुरी के बजाए ग्वालियर लोकसभा से चुनावी मैदान में उतरें।


About Author
Avatar

Mp Breaking News