नशा मुक्तिकेंद्र में भर्ती युवक की मौत, परिजनों ने लगाये मारपीट के आरोप, शरीर पर चोट के निशान

youth-boy-death-in-nashamukti-kendra

ग्वालियर। नशा मुक्ति केंद्र नशा छुड़ाकर नशा करने वालों को समाज की मुख्य धारा में लाने का काम करते हैं लेकिन ग्वालियर के एक नशा मुक्ति केंद्र से युवक की मौत की खबर आई है। युवक के शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं। परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि नशा मुक्ति केंद्र में युवक के साथ मारपीट की जाती थी जिससे उसकी मौत हो गई। 

बहोड़ापुर थाना पुकिस के मुताबिक सागरताल चौराहे के पास न्यू लाइफ़ नशा मुक्ति केंद्र संचालित किया जाता है जिसके संचालक अमित वर्मा हैं। 19 जून को मेवाती मोहल्ले में रहने वाले इमरान खान को उसकी पत्नी ने 19 जून को यहाँ इलाज के लिए भर्ती कराया था। इमरान कई तरह का नशा करता था जिससे परिजन परेशान थे। आज दिन में थाने पर फोन आया कि कुछ लोग एक युवक को लेकर ट्रॉमा सेंटर लेकर आए हैं जबकि युवक की मौत हो चुकी है। पुलिस तत्काल JAH के ट्रॉमा सेंटर पहुंची। उसने जब जांच पड़ताल की तो युवक के शरीर पर गहरे चोट के निशान थे। पुलिस ने पंचनामा बनाकर इमरान के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।  उधर परिजनों ने आरोप लगाये की इमरान की मौत मारपीट के कारण हुई है क्योंकि जब उसे भर्ती कराया था तब उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। बहरहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जायेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News