आधी रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, शिवराज सरकार के पावरफुल अफसर मंत्रालय से बाहर

-Midnight-Large-Administrative-Surgery-in-mp-ias-officer-transfer

भोपाल। शिवराज सरकर में ताकतवर और मलाईदार पदों पर रहे अफसरों को कमलनाथ सरकार ने मंत्रालय से बाहर लूप लाइन में भेज दिया है। लेकिन शिवराज सरकार में चहेते रहे दो अफसरों पर मुख्यमंत्री कमलनाथ भी फिदा हो गए हैं। यही वजह है कि साढ़ पांच साल से कृषि विभाग की कमान संभाल रहे प्रमुख सचिव राजेश राजौरा और साढ़े चार साल से महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव रहे जेएन कंसोटिया को सरकार हिला नहीं पाई है। खास बात यह है कि शिवराज सरकार में पोषण आहार घोटाले को लेकर कंसोटिया कांगे्रस के निशाने पर रहे हैं। 

प्रमुख सचिव राजेश राजौरा 27 सितंबर 2013 से कृषि विभाग के प्रमुख सचिव की कमान संभाल रहे हैं। शिवराज सरकार में लगातार कृषि कर्मण अवॉर्ड जीतने से लेकर किसानों के हित में तमाम योजनाएं राजौरा के समय ही लागू की गईं। सत्ता परिवर्तन के बाद कृषि विभाग से राजौरा की विदाई की अटकलें शुरू हो गईं थी, लेकिन मंगलवार देर रात आई वरिष्ठ आईएएस अफसरों की सूची में राजौरा का नाम नहीं था। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग में जेएन कंसोटिया 19 अगस्त 2014 से जमे हैं। कांग्रेस जब विपक्ष में थी तब पोषण आहार घोटाल को लेकर जेएन कंसोटिया भी विपक्ष के निशाने  पर थे। सत्ता में आते ही कंसोटिया कमलनाथ सरकार के चहेते अफसरों में शामिल हो गए। कंसोटिया को विभाग से नहीं हटाने की यह वजह भी सामने आ रही है कि वे अजाक्स के मुखिया हैं। निकट भविष्य में लोकसभा चुनाव होना है, ऐसे में कंसोटिया को नहीं हटाना राजनीतिक लाभ से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि कंसोटिया विपक्ष के निशाने पर रहे हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News