माखनलाल पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला पर केस दर्ज

Case-registered-against-journalism-university's-former-VC-BK-Kuthiala-

भोपाल। माखनलाल पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ ईओडब्ल्यू ने धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया गया है। कुल मिलाकर, इस मामले में 18 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

कुठियाला, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के करीबी हैं, शिवराज चौहान के शासनकाल में भोपाल में पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किए गए थे। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि तीन सदस्यीय समिति द्वारा प्रस्तुत प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर और वित्त अधिकारी समेत 24 लोगों की नियुक्तियों में मापदंडों का पालन नहीं हुआ। इसमें अनुभव व एकेडेमिक परफॉर्मेंस इंडीकेटर में गड़बड़ी के साथ जो डिग्रियां दी गई हैं, वो जॉॅब करते समय हासिल की गईं। कमेटी की रिपोर्ट ईओडब्ल्यू को सौंप दी गई है। डीजी ईओडब्ल्यू केएन तिवारी का कहना है कि जो जांच रिपोर्ट मिली है, उसके तथ्यों का अन्वेषण किया जा रहा है। इसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News