मप्र में एक दर्जन सांसदों के कटेंगे टिकट! मिशन 2019 की यह है रणनीति

Decision-to-cut-tickets-for-a-dozen-mp-of-Madhya-pradesh--this-is-2019's-strategy

भोपाल| मध्य प्रदेश समेत तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद राजनीतिक पार्टियों को लोकसभा चुनाव की रणनीतियां बदलनी पड़ रही है| भाजपा जहां तीन राज्यों की हार को दोहराना नहीं चाहती है, वहीं कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी जीत से उत्साहित और आत्मविश्वास से भरी है| जो गलतियां विधानसभा चुनाव में हुई है वो अब इस चुनाव में न हो इसके लिए पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है और हर मुद्दे पर गंभीरता से मंथन किया जा रहा है| बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए दमदार प्रत्याशियों की खोज के साथ ही संगठन को मजबूती देने के प्लान पर काम शुरु कर दिया है| 

बीजेपी के आधे सांसदों के टिकट काटना तय है, पार्टी लोक सभा चुनाव में पचास प्रतिशत प्रत्याशियों को बदलने पर विचार कर रही है| इसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है| पहले उन्होंने इसको लेकर इंकार किया था| लेकिन हाल ही में पार्टी हाई कमान द्वारा उन्हें राष्टीय उपाध्यक्ष बनाया है| वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की भी सीट बदलने की संभावना है| इसके अलावा कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों पर भाजपा दमदार प्रत्याशी उतारना चाहते हैं | इसके अलावा भोपाल, सागर, दमोह, होशंगाबाद, झाबुआ, इंदौर, खजुराहो, रीवा, देवास बैतूल, मुरैना से भी प्रत्याशी बदले जाएंगे| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News