MP की इस हाईप्रोफाइल सीट पर कांग्रेस को जीत ना मिली तो सिंधिया पर फूटेगा हार का ठीकरा

If-Congress-does-not-win-this-highProfile-seat-of-MP

भोपाल/ग्वालियर।

मध्यप्रदेश में अबतक 21  सीटों पर मतदान हो चुका है और बाकी आठ सीटों पर 19  मई को होना है। इसके बाद 23  मई को परिणाम घोषित किए जाएंगें। वही कई जिलों मे हुई बंपर वोटिंग ने बीजेपी-कांग्रेस की धड़कने तेज कर दी है।  खास करके ग्वालियर लोकसभा की सीट पर।जहां इस बार वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायक के इलाकों में विधानसभा की तुलना में वोटिंग कम हुई है।जिसको लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे है, वही इन सभी पर प्रत्याशी अशोक सिंह के फेवर में ठीक तरह से काम ना करने के आरोप लग रहे है। अशोक सिंह दिग्विजय समर्थक में आते है। अब सवाल ये है कि अगर कांग्रेस ग्वालियर सीट से जीत गयी तो सब सामान्य रहेगा, लेकिन हार गयी तो सीधे मंत्री और विधायकों पर सवाल उठेंगे और हार का ठीकरा सिंधिया के माथे पर फूटेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News