BJP के लिए यह तीन जिले साबित हो सकते हैं ‘डेंजर जोन’, बिगड़ सकता है समीकरण

Avatar
Published on -
Madhya-Pradesh-Assembly-Polls-2018-Rebels-May-Queer-Saffron-Pitch

भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कल्याणकारी योजनाओं के भरोसे भाजपा सरकार बनाने के सपने देख रही है। लेकिन इस बार बागियों को मनाने में असफल हुई बीजेपी को शहडोल, उमरिया और अनूपपूर में भारी नुकसान हो सकता है। इन तीनों जिले में भाजपा के बागी खेल बिगाड़ सकते हैं। शहडोल संभाग के तीन जिलों की आठ सीटों में से पांच पर बीजेपी और तीन पर कांग्रेस का कब्जा है। जातिवाद, एंटीइंकम्बेंसी की वजह से बागियों को क्षेत्रों में मजबूती मिल रही है।

इन आठ सीटों में से सात एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। 2013 के चुनाव में बीजेपी ने शहडोल और उमरिया में दो-दो सीटें और एक अनूपपुर में जीती थी। लेकिन इस बार पार्टी से टिकट नहीं मिलने से बागी नेता बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते हैं। सिर्फ बीजेपी ही नहीं कुछ सीटों पर कांग्रेस को भी नुकसान होगा। दोलों ही दलों के पास यहां कद्दावर नेताओं की कमी है। यहां से कांग्रेस के बिसाहुलाल सिंह और बीजेपी सांसद ज्ञान सिंह ही दो बड़े नेताओं में शुमार हैं। स्थानीय स्तर पर लोगों का मानना है कि इस बार बीजेपी को बागियों से अधिक नुकसान होगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News