इन कलेक्टरों की लापरवाही ने कराई चुनाव आयोग की किरकिरी

The-negligence-of-these-collectors-insult-of-the-Election-Commission

भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण कराने में आयोग सफल रहा है। चार जिले खंडवा, खरगोन, सागर एवं अनूपपुर के कलेक्टरों की लापरवाही की वजह से आयोग एक बार फिर कठघरे में खड़ा हो गया है। प्रदेश के चार जिलों में ईवीएम मतदान से 2 एवं तीन दिन बाद जमा कराने के लिए लाई गईं है। जिससे देश भर में आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कठघरे में खड़ा किया जा रहा है। 

ईवीएम देरी से पहुंचने के मामले में कलेक्टरों की लापरवाही रही है। सागर कलेक्टर आलोक कुमार, खंडवा कलेक्टर विशेष गढ़पाले, अनूपपुर कलेक्टर अनुग्रह पी एवं खरगोन कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने ईवीएम जमा कराने में लापरवाही बरती। जिसकी वजह से चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर देशभर में सवाल उठा रहे हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News