इस सीट पर 28 साल के सबसे युवा उम्मीदवार देवाशीष देंगे भाजपा को चुनौती

Youngest-candidate-of-devashish-jarariya-will-contest-on-bhind-seat

भोपाल| विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बसपा से कांग्रेस में आए देवाशीष जरारिया भिंड-दतिया लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी ब��ाये गए हैं| उनका मुकाबला भाजपा की संध्या राय से होगा|  28 साल के देवाशीष जरारिया देश में सबसे युवा उम्मीदवार हैं| एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ की खबर पर मुहर लगी है, हमने 4 अप्रैल को ही अपनी खबर में बता दिया था कि देवाशीष को टिकट मिलना तय है| उनका नाम तय माना जा रहा था, लेकिन दो गुटों में चल रही खींचतान के चलते उनके नाम के ऐलान में देरी हुई| 

बहुजन यूथ संगठन से राजनीति शुरू करने वाले देवाशीष Btech हैं वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से LLB कर रहे हैं, टीवी डिबेट में दलितों का पुरजोर पक्ष रखते आये हैं, देवाशीष के पिता अजाक्स के प्रदेश महासचिव हैं। भाजपा के गढ़ माने जाने वाली भिंड सीट से देवाशीष के आने से मुकाबला रोचक होगा| भिंड-दतिया लोकसभा सीट से इस बार भाजपा ने पूर्व विधायक संध्या राय को मैदान में उतारा है। युवा नेता के आने से क्षेत्र के मतदाताओं पर बढ़ा प्रभाव आ सकता है| राहुल गाँधी ने भिंड पर चौंकाने वाला फैसला किया है| गुजरात में कांग्रेस ने जिग्नेश मेवाणी के जरिए जिस तरह बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी| अब उसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में पार्टी ने दलित युवा नेता देवाशीष जरारिया को प्रत्याशी बनाकर भाजपा को कड़ी चुनौती देने का प्लान बनाया है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News