शिवराज की भी नहीं मान रहे नाराज नेता, चुनाव में नुकसान तय

angry-leaders-not-listen-of-shivraj-talk

भोपाल| मध्य प्रदेश में नाराज नेताओं ने मुश्किलें बढ़ा रखी है| ख़ास बात यह कि यह लगातार दूसरा चुनाव है जब भाजपा को डैमेज कण्ट्रोल में पसीने छूट रहे हैं और नाराज नेता मानने को तैयार नहीं है| प्रदेश के 13 साल मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान की अपील भी काम नहीं आ रही| जबकि कुछ साल पहले तक शिवराज के हस्तक्षेप से बड़े बड़े विवाद सुलझ जाते थे, चुनावी समय में होने वाली तोड़फोड़ की रणनीति फेल कर देते थे| लेकिन स्तिथि बदल गई है और नाराज होने वाले नेता शिवराज की भी नहीं सुन रहे हैं| बालाघाट में टिकट कटने के बाद नाराज होकर निर्दलीय मैदान में उतरे बोध सिंह भगत को शिवराज ने मनाने की कोशिश की लेकिन वे फिर भी मैदान में डटे हैं| वहीं खजुराहो में उठे विरोध को साधने के लिए शिवराज पूरी कोशिश में जुटे हैं, लेकिन नाराज नेताओं के रुख हैरान कर रहे हैं| 

बीजेपी में सबसे ज्यादा कलह खजुराहो के फैसले को लेकर है, जहां संघ की पसंद वाले नेता वीडी शर्मा को टिकट दिया गया है| उनके विरोध में उतरे नेता भी निर्दलीय मैदान में कूद पड़े हैं| खजुराहो सीट से नामांकन के अंतिम दिन दो पूर्व विधायकों समेत चार भाजपा नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फार्म जमा किया है|  वीडी शर्मा के खिलाफ निर्दलीय नामांकन भरने वालों में कटनी मुड़वारा से विधायक रहे सुकीर्ति जैन और गिरिराज किशोर पोद्दार शामिल हैं| पिछले दिनों पोद्दार ने इस फैसले के खिलाफ इस्तीफा दे दिया था|  इसके अलावा पन्ना भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी और छतरपुर से पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा ने भी फार्म भरा है| निर्दलीय नामांकन जमा करने वाले चारों नेताओं का कहना है कि जनता यहां स्थानीय प्रत्याशी चाहती है, लेकिन पार्टी ने बाहरी को टिकट दिया| वहीं डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा ने नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश तेज कर दी है| इन्हे 22 अप्रैल से पहले नाम वापस लेने के लिए दवाब दिया जा रहा है| शिवराज भी इन्हे मनाने की कोशिश फ़ोन पर कर चुके हैं| इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्व सीएम शिवराज कल शहडोल व सीधी लोकसभा क्षेत्री की चुनावी सभाओं को सम्बोधित करने के बाद पन्ना में रात रुके| यहां उन्होंने अलग अलग इन नेताओं से मुलाकात की और पार्टी हित में काम करने के लिए समझाइश दी है| लेकिन अभी तक यह नाराज नेता माने नहीं हैं| वीडी शर्मा के खिलाफ अगर इन चारो में से कोई एक भी नेता मैदान में डटा रहा तो यहां भाजपा को बड़ा नुकसान हो सकता है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News