गरीबों का निवाला छीनने वाली सरकार ने ‘महाराज’ को फ्री में दे दी 413 करोड़ की जमीन : सारंग

bjp-allegation-government-413-croroe-land-given-to-scindia-school-for-free

भोपाल। ग्वालियर में सिंधिया स्कूल को 413 करोड़ कीमत की 146 एकड़ सरकारी जमीन मुफ्त में देने का मामला गरमा गया है| भाजपा विधायक विजय शाह ने विधानसभा में इस मामले में सवाल कर सरकार को घेरा था। आरोप है कि कमलनाथ सरकार बनते ही द सिंधिया स्कूल को 413 करोड़ रुपए कीमत की सरकारी जमीन मुफ्त में दे दी गई जबकि यह स्कूल निर्धन छात्रों को फ्री में शिक्षा नहीं देता। इस स्कूल की फीस लाखो में है और इसमें विदेशी छात्र तक पढ़ने आते हैं। अब इस मामले पर बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कडा प्रहार किया है| 

पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि करोड़ो की जमीन महाराजाओं को मुफ्त में देना जनता के साथ अन्याय है|  गुटीय राजनीति पर पर्दा डालने के लिए कमलनाथ सरकार ने ये फैसला लिया है| मध्य प्रदेश की जमीन प्रदेश की जनता की है महराजाओं की नही| उन्होंने कहा  सरकार गजब के निर्णय ले रही है, एक तरफ 413 करोड़ की कीमत महज 100 रुपए में महाराजा सिंधिया को दे दी, ताकि वो उस जमीन से करोड़ों कमा सके, वहीं दूसरी तरफ गरीबों को पांच रुपए में मिलने वाला निवाला छीन लिया| यह कैसा न्याय| सिंधिया के पास पहले से ही हजारों एकड़ जमीन स्वयं की  है, फिर सरकारी जमीन मुफ्त के मुफ्त के भाव में क्यों? जबकि उनकी एजुकेशन संस्था लाखों रुपए लेकर शिक्षा को बेचती है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News