एक्शन में नए सीएम, कर्जमाफी के लिए समिति गठित

cm-kamal-nath-in-action-Implementation-Committee-constituted

भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों का कर्ज माफी के आदेश जारी करने के साथ ही प्रदेश सरकार ने अब एक क्रियान्वयन समिति गठित की है। इस समिति में सरकार ने 22 सदस्यों को शामिल किया है। इसमें एक अध्यक्ष, 19 सदस्य, एक विशेष आमंत्रित सदस्य और एक सह संयोजक शामिल हैं। यह समिति मुख्य सचिव की अध्यक्षता में काम करेगी। 

यह समिति किसानों के कर्ज माफी की प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा एक कमेटी गठित की गई है।  शपथ लेने के 2 घंटे बाद ही मुख्य मंत्री कमलनाथ ने अपना को सबसे बड़ा वादा निभाते हुए किसानों की कर्ज माफी वाली फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए थे इससे करीब 30  लाख किसानों को फायदा होगा किसान श्रण माफी को लेकर सरकार ने अब क्रियान्वयन समिति का गठन किया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News