Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

एग्जिट पोल से कांग्रेस में हलचल, मतगणना से पहले बुलाई प्रत्याशियों की बैठक

congress-will-give-tips-to-candidates-for-counting-of-votes-madhya-pradesh-lok-sabha-elections

भोपाल। एग्जिट पोल के नतीजों ने जहां बीजेपी को राहत दी है, वही कांग्रेस को झटका दे दिया है।हालांकि कांग्रेस एग्जिट पोल के नतीजों को नकार अब भी जीत का दावा कर रही है।इसके लिए कांग्रेस ने 23  मई की तैयारियां शुरु कर दी है।बुधवार को इस संबंध में बैठक बुलाई है, जिसमें सभी प्रत्याशियों को मतगणना के दौरान किन किन बातों का ध्यान रखना है कहां आपत्ति लेना है, कहां नही के बारे में जानकारी दी जाएगी।बैठक में यह भी बताया जाएगा कि मतगणना में कौन और किस तरह की गड़बड़ियां हो सकती हैं। इन्हें पकड़ने के लिए प्रत्याशियों को अपने एजेंटों को क्या बताना होगा और उन्हें क्या करना होगा।उम्मीद की जा रही है कि बैठक में सिंधिया भी शामिल हो सकते है, क्योंकि बुधवार को ही उनकी अमेरिका से वापसी होना है।

दरअसल, एग्जिट पोल के नतीजों के बाद कांग्रेस में हलचल मच गई है। इसी के चलते पार्टी ने अभी से 23  मई को होने वाली मतगणना को लेकर रणनीति बनाना शुरु कर दिया है। इसके चलते पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने बुधवार को बैठक बुलाई है।बैठक में सभी को मतगणना से संबंधित जानकारी दी जाएगी। खास करके उन प्रत्याशियों को जो पहली बार चुनाव लड़े है या जिनका राजनीति का कोई अनुभव नही।

About Author
Avatar

Mp Breaking News