कांग्रेस हारी तो अफसरों के सिर फूटेगा ठीकरा, इन विभागों पर गिरेगी गाज

government-officers-may-face-heat-of-election-result-in-madhya-pradesh

भोपाल। मध्य प्रदेश में एग्जिय पोल के नतीजों से सियासत उबाल पर है। बीजेपी ने कमलनाथ सरकार को अल्पमत में होने के साथ ही सरकार गिराने के भी संकेत दिए हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर पार्टी के कई दिग्गज नेता इस बात की ओर इशारा कर चुके हैं कि कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। वहीं, कांग्रेस सरकार में बने रहने के साथ ही उन अफसरों से निपटने की भी चुनौती है जिन पर चुनाव के दौरान बीजेपी के पक्ष में काम करने के आरोप लगे हैं। 

दरअसल, सांगठनिक तौर पर कमज़ोर कांग्रेस नेता अपनी हर की ठीकरा अब अफसरों के सर फोड़ने वाले हैं। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लगातार बड़ी मात्रा में अफसरों के खिलाफ शिकायते पहुंच रही हैं। अफसरों और कर्मचारियों के असहयोग और खराब रवैये को लेकर कांग्रेस नेता निराश हैं। वह अफसरों पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप भी लगा रहे हैं। सबसे अधिक अगर शिकायते किसी विभाग की मिली हैं तो वह है बिजली विभाग। एमपीईबी के अफसरों को लेकर सबसे अधिक कांग्रेस नेताओं में आक्रोश है। इसके अलावा डीएफओ पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ भी दर्जनों शिकायतें हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News