‘ताई’ के बाद अब कैलाश विजयवर्गीय ने भी किया चुनाव न लड़ने का ऐलान

indore-ls-seat-kailash-vijayvargiya-announced-not-to-contest-loksabha-elections--

इंदौर। इंदौर| लोकसभा चुनाव के लिए सबसे चर्चा में रहने वाली इंदौर सीट पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है| वहीं भाजपा अब तक फैसला नहीं कर पाई है इंदौर से वर्तमान सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के इंकार के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने खुद ट्वीटर पर इसकी सूचना दी है। कैलाश ने ट्वीट लिख कर कहा है कि पश्चिमबंगाल की जनता मोदीजी के साथ खड़ी है, मेरा बंगाल रहना कर्तव्य है, अतः मैंने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है। बता दे कि ताई के पीछे हटने के बाद कैलाश इंदौर से बड़ा चेहरा माने जा रहे थे, बीते कई दिनों से उनका नाम चर्चा में बना हुआ था। अटकले लगाई जा रही थी कि पार्टी उन्हें ताई की जगह मैदान में उतार सकती है ,लेकिन उन्होंने बयान जारी कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

दरअसल, कैलाश ने ट्वीटर पर एक के बाद एक ट्वीट कर यह बात कही है। कैलाश ने लिखा है कि BJP के प्रत्येक कार्यकर्ता का सिद्धांत है Nation First-Party Second-Self Lastजहाँ सवाल देशहित और पार्टी हित का हो वहाँ स्वयं का कोई महत्व नहीं रह जाता। हमारे सामने पश्चिम बंगाल में पार्टी को अधिकाधिक सीटे जिताने का लक्ष्य है,यह लक्ष्य जितना बड़ा है उतनी ही बड़ी चुनौती भी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News