लोकसभा चुनाव से पहले सरकार की बड़ी सौगात, नहीं बढ़ेंगी बिजली दरें

kamalnath-government-will-not-hike-power-tarrif

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार जनता पर महरबान है। वोटरों पर डोरे डालने के लिए लोक लुभावनी योजनाओं और सौगातें जनता को मिलने वाली हैं। दोनों ही राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े बड़े ऐलान करने की तैयारी में हैं। फिलहाल कांग्रेस सरकार जनता पर बड़ी राहत देने का मूड बना रही है। सूत्रों के मुताबिक बिजली दरों में फिलहाल कोई बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी। 

सियासी हालात देखते हुए लोकसभा चुनाव से पहले बिजली दरें बढ़ने का फैसला फिलहाल टल गया है। बिजली कंपनी डिस्कॉम ने अपना पुराना प्रस्ताव जिसमें बिजली दरें बढ़ाने के लिए कहा गया था उसे रद्द कर दिया है। बिजली कंपनी ने पहले लिखा था कि उसे राजस्व घाटे को बढ़ाने के लिए कंपनी दरों को बढ़ाने का फैसला कर सकती है। डिस्कॉम ने मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (एमपीईआरसी) के समक्ष प्रस्तुत वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एएआर) में लगभग 550 करोड़ रुपये का राजस्व अंतर दिखाया था। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी बिजली दरों में किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News