Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

“महाराजा” के क्षेत्र में “राजा” का दखल, कौन किस पर पड़ेगा भारी ?

loksabha-election--In-the-field-of-scindia-interfere-of-digvijay-singh--

ग्वालियर । ग्वालियर अंचल की राजनीति में हमेशा से ही “महाराजा” यानि ज्योतिरादित्य सिंधिया और “राजा” यानि दिग्विजय सिंह खेमा आमने सामने रहता है। लोकसभा चुनाव के लिए ग्वालियर सीट से प्रत्याशी चयन करने में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसलिए इंतजार कराना पड़ा क्योंकि  “महाराजा” और “राजा” दोनों पक्ष अपने प्रत्याशी को टिकट दिलाना चाहते थे। लेकिन अंतत: जीत “राजा” की हुई और कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह समर्थक अशोक सिंह को टिकट दे दिया ।

लंबे इंतजार के बाद मतदान से ठीक एक महीना पहले कांग्रेस ने आखिरकार ग्वालियर सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। कांग्रेस ने इस बार भी अशोक सिंह को ही मैदान में उतारा है। अशोक सिंह ग्वालियर सीट से पिछले तीन लोकसभा चुनाव हार चुके हैं लेकिन दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसियों का समर्थन होने के कारण वो टिकट पाने में सफल हो पाए हैं। हालांकि बाताया ये भी जा रहा है कि अशोक सिंह ने अपनी दावेदारी के लिए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मना लिया था ओर तभी उनके नाम पर राहुल ने रजामंदी दी है । यानि दिग्विजय सिंह, कमलनाथ का दबाव और सिंधिया की रजामंदी से अशोक सिंह ने टिकट पाने की अपनी पहली लड़ाई जीत ली है।

About Author
Avatar

Mp Breaking News