LOKSABHA ELECTION: मध्यप्रदेश में 4 और छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में मतदान, पढ़िए पूरी जानकारी

loksabha-election-Voting-in-Madhya-Pradesh-4-phase-and-Chhattisgarh-in-3-phases--

भोपाल| देश में आम चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है| इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होगा| पूरे देश में 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों मे चुनाव होगा और 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। मध्यप्रदेश में जहां 4 चरणों में मतदान होगा, वहीं छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में वोट डाले जाएंगे। देशभर में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और किसी भी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी|

मध्यप्रदेश में इस बार 4 चरणों में मतदान होगा ,पिछले लोकसभा चुनाव में 3 चरणों में वोटिंग हुई थी| वहीं छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में वोट डाले जाएंगे। मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं जबकि छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। दोनों राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं और सत्ता परिवर्तन हुआ है| अब विधानसभा चुनाव के बाद 5 महीने में ही यह दूसरी मौक़ा होगा जब प्रदेश में एक बार फिर मतदाता लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार में शामिल होंगे| वहीं राजनीतिक दल एक बार फिर वोट की जदोजहद में जुटे हुए नजर आएंगे| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News