अपनों ने बिगाड़ा खेल, नतीजों के बाद भितघातियों पर कार्रवाई करेगी भाजपा!

mp-election-2018-bjp-ask-to-candidate-report-before-counting--

भोपाल। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी भितरघातियों की पड़ताल में जुट गई है| नतीजे आने के बाद इन पर कार्रवाई की गाज गिरेगी|  भाजपा भितरघातियों पर कार्रवाई करने जा रही है। परिणाम से पहले हाईकमान को कई नेताओं और मंत्रियों की शिकायत मिली है, जिन्होंने पार्टी में रहकर या तो प्रत्याशी का समर्थन नहीं किया या फिर विरोधी गुट को फायदा पहुंचाया है। कांग्रेस की तरफ से जहां भोपाल, जबलपुर, पन्ना समेत कुछ विधानसभाओं में शिकायत की गई है वही भाजपा में करीब 60 सीटों पर शिकायत मिली है। खबर है कि नतीजों के बाद पार्टी इन पर एक्शन लेगी। 

दरअसल, टिकट बंटवारे के दौरान प्रदेश में जमकर घमासान मचा। पार्टी द्वारा कईयों के टिकट काटे गए थे , जिसमें मंत्री-विधायक और सासंद शामिल थे। टिकट काटे जाने से पार्टी में बगावत का दौर शुरु हो गया था। कईयों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो कईयों ने पार्टी बदल ली और कईयों ने पार्टी में रहकर ही सेंध लगाने की कोशिश की। हैरानी की बात तो ये है कि मतदान के खत्म होने के बाद भी सियासत लगातार जारी है । नतीजों से पहले हाईकमान ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और प्रत्याशियों से वहां की रिपोर्ट मांगी है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News