लोकायुक्त को कमजोर करने की तैयारी, जल्द हो सकता है यह बदलाव

mp-government-Plans-on-anvil-to-make-Lokayukta-toothless

भोपाल। रिश्वतखोरी और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने वाली लोकायुक्त को अब सरकार ‘कमज़ोर’ करने की तैयारी में है। राज्य सरकार लोकायुक्त की जगह भ्रष्टाचार विरोधी दस्ता तैयार करने की तैयारी में है। जो सीधे प्रदेश के डीजीपी के निर्देश पर काम करेगा इसका नियंत्रण भी डीजीपी के हाथों में रहेगा। 

दरअसल, राज्य सरकार लोकायुक्त स्पेशल पुलिस एस्टेबलिशमेंट (एसपीई) बदलाव करने पर विचार कर रही है। इसकी स्थापना लोकायुक्त अधिनियम, 1982 के तहत की गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार एसपीई की जगह भ्रष्टाचार विरोधी शाखा तैयार करने का मूड बना रही है। जो प्रदेश के डीजीपी के निर्देश पर काम करेगी। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों में कार्रवाई होने पर भी डीजीपी पर नियंत्रण रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है। लेकिन ऐसा करना तभी मुमकिन है जब विधानसभा में इस एक्ट में बदलाव के लिए नया बिल लाया जाा सके। राज्य सरकार आगामी बजट सत्र में बिल लाने की तैयारी में है। इस मसले पर मुख्यमंत्री कमलनाथ से प्रथमिक चर्चा भी की जी चुकी है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News