‘एनेक्सी’ से चलेगी नई सरकार, 615 करोड़ का भवन, 100 करोड़ का CM सचिवालय

new-government-operate-in-anexi-bhopal

भोपाल। प्रदेश में सरकार किसी भी दल की बन जाए, लेकिन अब संचालन 615 करोड़ के नए भवन से ही होगा। मुख्यमंत्री समेत विभागों के मंत्रियों के कक्ष पूरी तरह से तैयार है। विभाग भी शिफ्ट हो चुके हैं। नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों को अपने अत्याधुनिक कक्षों में बैठकर काम शुरू ही करना है। 

मप्र में सबसे महंगी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल के एक भव्य कक्ष में रखी सिंहासननुमा कुर्सी को नए मुख्यमंत्री का इंतजार है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़े अरमानों से यह भवन बनवाया है। लगभग 100 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री सचिवालय भी उनके सपनों जैसा तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री के कक्ष की सजावट पर एक करोड़ से ज्यादा खर्च हुआ है, लेकिन लाख टके का सवाल यह है कि इस भव्य भवन का उद्घाटन किस मुख्यमंत्री के हाथों से होगा और नई कुर्सी पर कौन मुख्यमंत्री बैठेगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News