VIDEO: धारा 370 हटने का ऐसा जश्न, बीच ‘नर्मदा’ में लहराया ‘तिरंगा’

trianga-yatra-in-hoshangabad-on-kashmir-370

होशंगाबाद। केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार को देश से किया 370 हटाने का वादा पूरा कर दिया। केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 को हटाकर जम्मू और कश्मीर को केंद्र शासित राज्य और लद्दाख को अलग केंद्र शासित राज्य घोषित किया गया है। इससे जम्मू कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्ज भी खत्म हो गया है।  अब देश के अन्य प्रदेशोंं के नागरिक वहां भूमि खरीद सकते हैं और इसके अलावा सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। सरकार द्वारा पूरे किए गए वादे के बाद देश भर में जश्न का माहौल है। प्रदेश के होशंगाबाद में भी नर्मदा नदी में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई। 

स्थानीय लोगों ने जय हिंद के नारों के साथ जोश ओ खरोश से नर्मदा के बीच नाव में तिरंगा यात्रा निकाली। लोगों ने कहा कि सरकार के इस फैसले से कश्मीर में आतंक कम होगा, विकास कार्यों को गती मिलेगी, स्थानीय स्तर पर मजबूती आएगी। जिससे देश तरक्की करेगा और कश्मीर के युवाओं के लिए भी रोजगार के रास्ते साफ हो जाएंगे। यही नहीं अब उन कश्मिरियों के लिए भी वहां बसने के रास्ते साफ हो जाएंगे जो सालों पहले दंगे के कारण वहां से दूसरी जगह बस गए थे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News