एसिड से भरे ट्रक ने कार को मारी टक्कर, आध दर्जन घायल

Acid-loaded-truck-collided-with-a-car--inured-half-a-dozen

इंदौर| इंदौर में रविवार शाम को अचानक हुए सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी, गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नही हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। घटना शहर के एम.आर.20 के लवकुश चौराहे की है जहां सुपर कॉरिडोर की ओर से 24 साल वैशाली अपने दोस्त संभव के साथ कार से आ रही थी। रेड सिग्नल पर एसिड से भरे टैंकर के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया और टैंकर से वैशाली की कार टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर का नोजल खुल गया और एसिड बहने लगा फिर क्या था कुछ ही देर में सभी जगह धुंआ फैलने लगा। धुंए के कारण जब कुछ नही दिखाई दे रहा था तब एक के बाद एक पांच वाहन आपस मे भीड़ गए। घटना के बाद लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई और जेसीबी की सहायता से दो कारो में फंसे लोगों को निकाला गया। घटना में कुल 5 लोग घायल हुए।

इधर, टैंकर चालक भाग निकला वही एयर बैग के होने वैशाली और उसके दोस्त संभव की जान बच सकी। हालांकि संभव घायल हो गया वही पीछे से आ रहे ट्रक की टक्कर के बाद उनकी कार चकनाचूर हो गई। वही एक अन्य कार से आ रही पीटीएस की महिला नवारक्षक सपना सिंह जादौन और उनका बेटा सारांश भी दुर्घटना का शिकार होकर कार में फंस गए। जिन्हें कार का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया इनके अलावा एक अन्य कार में सवार आशीष गोदे नामक युवक के सिर पर गम्भीर चोंटे आई है। घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बन गया। इधर, पुलिस ने घायलों को इलाज के भेज दिया वही एसिड से भरे टैंकर की तलाश में जुट गई।


About Author
Avatar

Mp Breaking News