कांग्रेस विधायक ने दी इस्तीफे की धमकी, बोले-‘वंशवाद की राजनीति ने मेरा हक छीना’

Congress-mla-says--the-politics-of-dynasty-has-given-me-my-right

इंदौर। कांग्रेस में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बगावती सुर तेजी से फूटने लगे है। मंत्री ना बनाए जाने से नाराज विधायक अब इस्तीफे की धमकी दे रहे है और पार्टी पर वंशवाद का आरोप लगा रहे है। ताजा मामला इंदौर के बदनावर से सामने आया है जहां कांग्रेस के एक विधायक ने अपनी ही पार्टी पर वंशवाद और जातिवाद का आरोप लगाया है। इसके साथ ही विधायक ने मंत्रिमंडल में शामिल ना किए जाने पर इस्तीफे की धमकी भी दी है।

दरअसल, मंत्री ना बनाए जाने पर बदनावर सीट से कांग्रेस विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने पार्टी पर वंशवाद और जातिवाद का आरोप लगाया है। सिंह का कहना है कि  कांग्रेस में आज भी वंशवाद व गुटीय राजनीति हावी है। वंशवाद की राजनीति ने उनका हक छीन लिया है। मेरे साथ अन्याय हुआ और मैं इसका जवाब इस्तीफा देकर दूंगा। मैं भी अगर किसी पूर्व मुख्यमंत्री या बड़े नेता का बेटा या रिश्तेदार होता तो आज मैं भी मंत्री बन जाता।उन्होंने कहा कि ऐसे ही लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, जिनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि सत्ता में रहने की रही है।क्या मेरा यह कसूर रहा कि मतगणना के बाद निर्वाचन का प्रमाण पत्र लेते ही में इस अल्पमत की सरकार के लिए दो निर्दलीय विधायकों को लेकर आया। ये बिंदू हो सकते हैं, जिनके कारण मुझे अयोग्य समझा गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News