कमलनाथ की विदेश यात्रा पर कैलाश ने कसा तंज, केजरीवाल पर साधा निशाना

इंदौर|  बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को इंदौर में एक धार्मिक आयोजन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की और दिल्ली की केजरीवाल, मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार सहित राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। विजयवर्गीय ने दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर दिल्ली सीएम केजरीवाल को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया। 

विजयवर्गीय ने कहा कि दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है जबकि प्रदूषण कम होता है तो वो खुद 10 रुपए की माला खरीदकर पहन लेते है और खुद को श्रेय देते है। इधर, मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ की विदेश यात्रा पर भी विजयवर्गीय ने चुटकी ली और कहा कि भाजपा का तीर्थ बद्रीनाथ, केदारनाथ और विपक्ष का तीर्थ है थाईलैंड इसलिए राहुल गांधी अक्सर थाईलैंड जाते है। वहीं अपने बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय के हालिया बयान पर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने सफाई देते हुए कहा की आकाश ने कुछ गलत नहीं कहा क्योंकि कभी उनके हाथ मे ज्ञापन होता है कभी कुछ और | वही प्रदेश में चल रही अंडों पर सियासत के मामले में विजयवर्गीय ने कहा कि बच्चो को पौष्टिक आहार देने के और भी तरीके है ऐसे में मुख्यमंत्री को जन भावना का सम्मान करना चाहिए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News