जीजी रियल स्टेट से बैंको की वसूली, इंदौर में संपत्तियों पर नोटिस चस्पा

Recovery-of-banks-from-GG-Real-Estate-in-indore

इंदौर|  मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी जीजी रियल एस्टेट पर स्टेट बैंक की अगुवाई वाली बैंको की कंसोर्टियम और स्टेट बैंक भोपाल ब्रांच ने तकरीबन 2.24  अरब को वसूली निकाली है। बताया जा रहा है कि जीजी रियल स्टेट कंपनी का पूरे प्रदेश में बिल्डिंग निर्माण का कामकाज फैला हुआ और इसी के चलते कंपनी ने भोपाल के स्टेट बैंक से 2. 24 अरब रुपये का लोन लिया था लेकिन तय सीमा के अनुसार उन्होंने बैंक को भुगतान नही किया जिसके बाद पूरे प्रदेश में  जीजी रियल स्टेट के ऑनर दिनेश अग्रवाल के खिलाफ विभिन्न सम्पतियों की रिकवरी निकाली है। 

उसके तहत इंदौर में जीजी कंस्ट्रक्शन  ने एरोड्रम क्षेत्र में  सीता श्री अपार्टमेंट का निर्माण करवाया और इस अपार्टमेंट में जीजी रियल स्टेट ने 18 फ्लेट खुद के रख लिए । जिन पर भी जीजी रियल स्टेट ने बैंक से लोन  ले लिए जिसके बाद भोपाल बैंक के मैनेजर और अन्य अधिकारियो ने यहां दौरा कर नोटिस चस्पा कर दिए । वही जो किराएदार वहां पर रह रहे है उन्हें खाली करने का समय भी दे दिया है वही जीजी रियल स्टेट ने जल्द ही लोन का भुगतान नही किया तो उसकी सम्पतियों को सीज कर वसूली की जाएगी ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News