मंत्री पटवारी ने अनूठे अंदाज में लिया विकास कार्यो का जायजा

Review-of-development-works-taken-by-Minister-Patwari-in-a-unique-way-

इंदौर. सोमवार को इंदौर में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी अनूठे अंदाज में दिखे और उनके साथ निगम का काफिला भी उसी अंदाज में दिखा। दरअसल, मंत्री जीतू पटवारी ने जहां पहले अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो का जायजा सायकल पर सवार होकर लिया वही दूसरे चरण में उन्होंने  ने  कान्ह नदी का किया दौरा किया। इस दौरान उनके साथ निगमायुक्त आशीष सिंह भी थे ।अल सुबह कान्ह नदी का दौरे के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता भी साथ थे।  पिछले कई दिनों से कान्ह नदी की सफाई को लेकर प्रदेश सरकार दावा कर रही है बावजूद इसके आज शिक्षा मंत्री ने दौरा कर कान्ह नदी की स्वछता को लेकर दिए अधिकारी और कर्मचारीयो को निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री  ने दो पहिया गाड़ी पर भी दौरा किया वही मंत्री के दो पहिया वाहन के साथ साथ निगमायुक्त आशीष सिंह भी दो पहिया गाड़ी पर हुए सवार रहे। हर स्थान की हालत देख  टीम आगे बढ़ते जा रही थी तब मंत्री पटवारी यह भी जानकारी ले रहे थे कि जो काम किया जाना है उसके लिए क्या डेड लाइन तय की गई है, इन कामों को किस तरह से अंजाम दिया जाएगा।  दौरे के समय निगम के अधिकारियों द्वारा अलग स्थानों  पर बताया गया कि कहा क्या स्थिति थी और नगर निगम के द्वारा क्या काम किया गया, जिससे हालात में क्या परिवर्तन आया है। हालांकि मंत्री पटवारी दो पहिया दौरा जहां निगम अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ाता दिख रहा था वही मंत्री के लिए काम सहज था क्योंकि अलसुबह उन्हें सायकीलिंग की जो आदत है। बहरहाल, मंत्री के नए तेवर ये दिखा रहे है कि वाकई वो कान्ह नदी सफाई व सौन्द्रीयकरण को लेकर कितना चिंतित है लेकिन चिंता उन अधिकारियों की भी बढ़ गई है जो एसी वाहन में सफर करने के आदि है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News