कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन तीन दिन में ही पैक

Speciql-train-for-kumbh-mela

इंदौर।

प्रयागराज में कुंभ के लिए 18 जनवरी को जाने वाली इंदौर-इलाहाबाद स्पेशल ट्रेन तीन दिन में ही पैक हो गई। बुधवार तक स्लीपर, थर्ड ए.सी. में आर.ए.सी. है, जबकि सेकंड ए.सी. में 5 सीटें उपलब्ध थीं। वापसी में ट्रेन 20 जनवरी को इलाहाबाद से चलेगी। कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन इंदौर-इलाहाबाद  शुक्रवार रात 11.55 बजे इंदौर से रवाना होगी और शनिवार सुबह 11.15 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। ट्रेन की खास बात ये है कि वो देवास, उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, झांसी और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी। रेल्वे जनसम्पर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि वापसी मे इलाहाबाद-इंदौर ट्रेन  रविवार सुबह 8 बजे इलाहाबाद से रवाना होगी। यह सोमवार रात 2.50 बजे इंदौर आएगी। कुल मिलाकर ये ट्रेन आने वाले दिनों में मध्यभारत के दर्शनार्थियों के लिए एक बड़ी पहल मानी जा रही ताकि देश के बड़े कुंभ में लोगो को शामिल होने का मौका मिल सके हालांकि ये बात ओर है कि ट्रेन में यात्रियों का दबाव अधिक रहेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News