इंदौर में हुआ कुछ ऐसा कि याद आया फिल्म ‘कुली’ का गाना, ‘एक्सीडेंट हो गया रब्बा-रब्बा’

इंदौर| आकाश धोलपुरे| फिर वो कहानी याद आई जिसमे राह ए शबाब का ये गीत याद आ रहा है की दोनों जवानी की मस्ती में चूर ना तेरा कसूर ना मेरा कसूर एक्सीडेंट हो गया रब्बा – रब्बा जो फिल्माया गया था इंडस्ट्री के बिग बी याने अमिताभ बच्चन और रति अग्निहोत्री पर जिसे गाया था। जिसे लिखा था आनंद बख्शी ने और गाया था शब्बीर कुमार और आशा भोंसले ने। हालांकि ये सब कुछ हम आपको इसलिए नही बता रहे है कि 1983 में निर्मित मूवी कुली का कोई रिमिक्स बन रहा है बल्कि इसलिए बता रहे है क्योंकि इंदौर में रील लाइफ अब रियल लाइफ में उतर आई है और ये वजह है कि पुलिस भी इस एक्सीडेंट को लेकर इतनी संजीदा है कि उसे कागज पर भी एक्सीडेंट ही याद आ रहा है।

दरअसल, रील लाइफ की कहानी रियल लाइफ, इंदौर में सामने आई है। जिसमे 2 साल पहले एक ऐसी प्रेम कहानी ने जन्म लिया जिसने केदारनाथ की यात्रा कर आखिर में 7 जन्मों के बंधन में बंधने का निर्णय लिया और पहुंच गए सीधे कोतवाली और बता दिया कि हमने शादी कर ली है। असल मे कहानी ये है कि इंदौर के छीपा बाखल में रहने वाले कृष्णा की गाड़ी का एक्सीडेंट मनीषा नाम की लड़की की गाड़ी से होता है। जिसके बाद कृष्णा, मनीषा की गाड़ी ठीक करवाता है और उसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू होता है और फिर एक्सीडेंट की मुलाकात प्यार में तब्दील हो जाती। दोनों प्रेमियों के मिलने के बाद मुलाकातों का दौर शुरू होता है और आखिर में दोनों कानूनी रूप से शादी करने का फैसला लेते है हालांकि इसके पहले 10 तारीख को मनीषा के घर वालो द्वारा इंदौर के एरोड्रम थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की जाती है लेकिन जब सच्चाई सामने आती है तो नतीजा दिलचस्प हो जाता है और एक्सीडेंट का छोटा सा इंसिडेंट आखिर में विवाह के बंधन में बंध जाता है। मामले की हकीकत जानकर पुलिस भी कुछ नही पाई क्योंकि मोहब्बत को अंजाम तक पहुंचाने के लिए दोनों ने सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली थी। हालांकि  प्रेमी और प्रेमिका के बीच दोस्ती की जानकारी दोनों के परिजनों को थी लेकिन जब दोनो के परिजनों को पता चला तो किसी ने विरोध नही किया। आखिर में हैप्पी एंडिंग हो गई जिसकी शुरुआत एक एक्सीडेंट से हुई थी। अब कृष्णा सेन और मनीषा एक दूसरे के हमसफ़र बन गए लेकिन सवाल ये है कि कहानी पूरी फिल्मी हो जिसे जानने के बाद पुलिस पहले  तो हैरान थी लेकिन बाद में हैरत में रह गई क्योंकि कहानी पूरी फिल्मी है !


About Author
Avatar

Mp Breaking News