VIDEO: जब पिता को याद कर भावुक हो गए कृषि मंत्री, बोले ‘उनका हर अधूरा सपना पूरा करेंगे’

When-agriculture-minister-sachin-yadav-emotion-Remembering-the-father

इंदौर| किसान संवाद कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री सचिन यादव मंच पर भावुक हो गए| वह अपने पिता स्वर्गीय सुभाष यादव की याद कर बोल रहे थे, बोलते बोलते मंत्री यादव भावुक हो गए और उनका गला भर आया| इसके बाद वह थोड़ी देर खामोश रहे| जिसके बाद अपना सम्बोधन जारी रखा|  अपने पिता को याद करते हुए सचिन यादव ने कहा पिताजी के जो सपने थे, जनता के आशीर्वाद से उन सपनों को पूरा करने का काम हम करेंगे| 

दरअसल, इंदौर के कृषि कॉलेज में किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था| जिसमे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अरुण यादव और कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री सचिन यादव भी शामिल हुए|  कृषि मंत्री सचिन यादव मंच से अपने पिता को याद करते हुए बोले कि पिताजी ने मंत्री पद पर रहते हुए किसानों के हित में कई काम किये, तालाब बनाने के लिए उन्होंने हमेशा काम किया| जब भी कोई उनसे किसानों की समस्या लेकर मितला था तो वह तालाब बनाने के लिए किसानों से कहते थे| पिता को याद करते हुए मंत्री यादव भावुक हो गए|  इस दौरान उनकी आंखों से आंसू निकल आए। सचिन यादव जब बोल रहे थे उसी दौरान उनके भाई अरुण यादव भी मंच पर मौजूद थे, वे भी भाई की बात पर रुमाल से अपनी आंखे पोछते दिखाई दिए| मंत्री यादव ने कहा पिताजी के किसानों के लिए जितने भी अधूरे सपने उनको पूरा करने का काम करेंगे|  सचिन यादव ने कहा कि पिताजी कहते थे कि अगर किसानों को खुशहाल बनाना है तो उनके खेत में सिंचाई की व्यवस्था करनी पड़ेगी|  कृषि महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सचिन ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव ने इसी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News