Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

टिकट वितरण के बाद मैदान से नदारद हुए दावेदार, कैसे पार पाएंगे उम्मीदवार

claimants-not-active-in-the-election-ground-after-ticket-distribution-in-indore-

भोपाल/इंदौर।

विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में भी टिकटों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में जमकर घमासान मचा था। खास करके इंदौर लोकसभा सीट को लेकर। बीजेपी में जहां ताई-भाई के मना करने के बाद दावेदारों की लंबी लाइन लग गई थी वही कांग्रेस में भी कई नाम चर्चा में शामिल हो गए थे।दोनों दलों में जमकर प्रत्याशी के नाम को लेकर मंथन किया गया था और आखरी समय तक सस्पेंस बना रखा था। दावेदारों की भी धड़कने तेज थी, लेकिन जब प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया तो हर कोई चौंक उठा  ।कांग्रेस ने जहां पंकज सिंघवी को उम्मीदवार बनाया तो बीजेपी ने शंकर लालवानी को मैदान में उतार दिया। इससे उन दावेदारों की उम्मीद टूट गई जो इस दौड़ में शामिल थे। हैरानी की बात तो ये है कि नामों के ऐलान के बाद से ही दावेदारों ने अपने कदम पीछे हटा लिए। दावेदारों ने ना सिर्फ पार्टी से बल्कि जमीनी कार्यों से भी दूरी बनाए हुए है। स्थिति यह है कि कांग्रेस में दावेदार बैठकों में भाग लेने की औपचारिकता पूरी कर रहे तो वही बीजेपी में दावेदार कार्यक्रमों से नदारद नजर आ रहे है । चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी दावेदार मैदान में नजर नही आ रहा है, जिसके कारण कई सवाल भी खडे हो रहे है। हालांकि पार्टी उन्हें लगातार सक्रिय होने के निर्देश दे रही है बावजूद इसके उनकी दूरी चर्चा का विषय बन गई है।

About Author
Avatar

Mp Breaking News