कारखाने में लगी आग, रहवासियों और फायर ब्रिगेड की तत्परता से पाया काबू

Avatar
Published on -
fire-in-Factory

इंदौर| इंदौर में  आगजनी  का सिलसिला थम नही रहा  है शुक्रवार रात को इंदौर के बंगाली चौराहे स्थित एक बेग व गद्दे  बनाने वाले  कारखाने में आगजनी की घटना हो गई जिसमे  पूरा कारखाना जल कर खाक हो गया यह कारखाना रहवासी क्षेत्र में है जिसके रहवासियों के विरोध के स्वर फूट पड़े वही रहवासियो में काफी दशहत भी है। बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना इंदौर के बंगाली चौराहे पर देर शाम घटी जहां एक बैग व गद्दे बनाने वाले कारखाने में अचानक आग लग गई । आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया रहवासी क्षेत्र में इस घटना के होने से काफी दहशत का माहौल उत्पन हो गया इसके बाद आसपास के कई रहवासी अपने घर के बाहर आ गए वही कुछ लोगो ने दूसरी बिल्डिंग पर चढ़कर बाल्टी भर भर कर पानी से आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि संकरी गली गहरे ट्रैफिक जाम के बावजूद दमकल की टीम समय पर मौके पर पहुंच गई। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिर में आग पर काबू पा लिया। रहवासियों की माने तो 22 साल पुराना बेग का कारखाना किसी शाहनी नाम के व्यक्ति का है और आग लगने के बाद कारखाने में धमाके की गूंज भी सुनाई दी। बताया जा रहा है कि गैस की टँकी के चलते धमाका हुआ होगा। आग पर देर रात काबू पा लिया गया है लेकिन

आग कैसे लगी यह जांच का विषय है । इधर, आगजनी की घटना के बाद रहवासी क्षेत्र में कारखाने का होना सवालिया निशान खड़े कर उसे हटाने की मांग कर रहे है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News