39 घंटे बाद सुरक्षित घर आये ‘अक्षत’ को देखते ही रो पड़ी मां, पढ़िए अपहरण की पूरी कहानी

indore-akshat-jain-kidnapping-case-return-home-safely-

इंदौर| रविवार को इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र की प्राइम सिटी से किराना दुकान संचालक का 6 वर्षीय बेटा अक्षत जैन आखिरकार अपने माता पिता के बीच घर पहुँच गया| बच्चे के अपहरण की घटना ने न सिर्फ परिजनों का सुकून छीन लिया था, बल्कि पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती थी| हालांकि तत्परता दिखाते हुए पुलिस बच्चे को सकुशल घर ले आई, जिससे पुलिस टीम बधाई की हकदार बनी है| अक्षत जैन 39 घंटे बाद आज सुबह ६ बजे सकुशल अपने घर पहुंचा। रविवार की पूरी रात परिजन उसके अगवा होने के गम में नहीं सो पाए तो सोमवार की रात उसके इंतजार में किसी को नींद नहीं आई। सुबह जैसे ही पुलिस उसे लेकर घर पहुंची तो उसकी मां शिल्पा, पिता रोहित जैन सहित सभी परिजन फूट-फूटकर रोए और सभी की आंखो में खुशी के आंसू छलक आए। वहीं इस घटना ने आधुनिक दौड़ में सबसे आगे निकले शहर इंदौर के लोगों में एक डर बढ़ा दिया| सभी बच्चे की पल पल की जानकारी से जुड़े रहे आखिरकार पुलिस ने अपना भरोसा कायम रखते हुए बच्चे को सुरक्षित वापस लाने में सफलता हासिल की जिससे पूरे शहर में ख़ुशी का माहौल है| 

दरअसल, रविवार को  हीरा नगर थाना क्षेत्र की प्राइम सिटी से किराना दुकान संचालक के छह साल के बेटे अक्षत का अपहरण हो गया था|  जिसके बाद से इंदौर पुलिस हरकत में आई और 10 लाख रुपए की फ़िरौती की मांग के लिए आए फ़ोन नम्बर को ट्रेस किया गया|  वही पुलिस ने अपहरणकर्ताओ से लड़की की आवाज में बात की जिसके बाद परत दर परत पूरे मामले का खुलासा हो गया और आखिर में अक्षत सकुशल सागर के बरोदिया गांव से बच्चा मिल गया। इसके बाद  अक्षत को सागर लाया गया जहां एसपी ऑफिस में उसे खाने को दिया गया इस दौरान सागर एसपी अमित सांघी सहित एडिशनल एसपी एवं अन्य पुलिसकर्मी और डॉक्टर भी मौजूद थे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News