जब रिटायर कर्मचारी को मंत्री ने अपने हाथों से पहनाए जूते

retired-peon-wear-shoes-after-24-years-in-mp

भोपाल/इंदौर। बीते दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक कार्यकर्ता संकल्प पूरा होने पर घर बुलाकर जूते पहनाए थे, वही एक कार्यकर्ता की चोटी काटी थी। कुछ ही ऐसा ही वाक्या एक बार फिर इंदौर में देखने को मिला, जहां एक रिटायर हुए चपरासी को उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने अपने हाथों से जूते पहनाए। चपरासी ने 24  साल पहले प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक विभाग का दफ्तर अपने भवन में नही बन जाता तब तक ही जूते-चप्पल पहनूंगा और आखिरकार उनकी यह प्रतिज्ञा पूरी हुई और उन्होंने जूते पहने। इस दौरान  लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर सासंद सुमित्रा महाजन भी मौके पर मौजूद रही।  

दरअसल, शुक्रवार को इंदौर में दूसरे 50 करोड़ के लागत के अतुल्य आईटी पार्क भवन का लोकार्पण करने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे थे।इस दौरान एकेवीएन के सेवानिवृत्त कर्मचारी मिश्रीलाल ने सबका ध्यान अपने ओर खींचा।एमपीआईडीसी के निदेशक कुमार पुरुषोत्तम ने ताई और पटवारी को बताया कि एकेवीएन के सेवानिवृत्त कर्मचारी मिश्रीलाल ने 24  सालों से जूते ना पहनने की शपथ ली है और अब पूरी हो गई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News