आरक्षण के खिलाफ 40 संगठनो के साथ राजधानी में प्रदर्शन करेगा सपाक्स

इंदौर| आगामी जनवरी माह में आरक्षण की समय सीमा बढ़ने वाली है, उससे पहले ही आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग उठाने वाली सपाक्स पार्टी एक बार फिर मुखर हो रही है। आरक्षण हटाओ देश बचाओ का नारा देते हुए सपाक्स के नेता और कार्यकर्ता 5 नवंबर को भोपाल के विट्ठल मार्केट ग्राउंड पर जन रैली और जनसभा का आयोजन करने जा रहे हैं। 

इंदौर में पत्रकार वार्ता के जरिये बताया गया कि 40 संगठनों के साथ मिलकर एक मानव कुंभ भोपाल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश की सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों ही पार्टियों को घेरने की रणनीति भी सपाक्स पार्टी द्वारा बनाई गई है। आरोप लगाया जा रहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र के बाद अब निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण प्रस्तावित किया गया है, जिससे प्रदेश के लाखों लोग प्रभावित होंगे। सपाक्स पार्टी एट्रोसिटी एक्ट की खिलाफत करते हुए केंद्र सरकार को घेरने की भी रणनीति बना रही है। आगामी संसद सत्र में दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करते हुए 40 संगठनों के लोग केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News