श्रीलंका की संसद में भारी हंगामा, सांसदों में चले लात-घूंसे, स्पीकर पर फेंकी किताबें और बोतल

asian-countries-heavy-ruckus-in-parliament-of-sri-lanka

कोलंबो ।

श्रीलंका की संसद में उस वक्त बवाल मच गया जब महिंदा राजपक्षे ने कहा कि स्पीकर के पास उन्हें पद से हटाने का कोई अधिकार नहीं है। उस वक्त दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट करने लगे।बताया जा रहा है कि श्री लंका की संसद में विश्वास मत हार चुके प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे मौजूदा संकट को हल करने के लिए चुनाव कराने की मांग कर रहे है। महिंदा राजपक्षे और उनके समर्थक सांसदों ने आसन पर बैठे स्पीकर को घेर लिया। संसद में हंगामे की स्थिति तब शुरू हुई जब स्पीकर कारू जयसूर्या ने अपदस्थ प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के दल यूनाइटेड नैशनल पार्टी (यूएनपी) का यह अनुरोध स्वीकार कर लिया कि राजपक्षे की नए चुनाव की मांग पर सदन का मत ले लिए जाए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News