CM की माफी के बाद हेडमास्टर बोला, ‘मेरे खिलाफ साजिश हुई, पता था बहाल हो जाऊंगा’

-After-the-apology-of-the-CM

जबलपुर| शिवराज तो शिवराज है… पर मुख्यमंत्री कमलनाथ डाकू है ये कहकर सुर्खियों में आये जबलपुर शासकीय बुनियादी स्कूल के प्रधानाध्यापक मुकेश तिवारी के बहाली के आदेश 48 घन्टे के भीतर ही सीएम कमलनाथ ने दे दिए है। इधर वायरल हो रहे वीडियो को मुकेश तिवारी ने टेम्पर वीडियो बताया है। बहाली के बाद मीडिया के सामने आए मुकेश तिवारी का कहना है कि मुझे पहले से पता था कि मै बहाल हो जाऊँगा। उन्होंने ये भी कहा कि मेरा जो वीडियो वायरल हुआ है वो मेरे खिलाफ साजिश रच कर बनाया गया है। आरएसएस की अनुसांगिक सेवा भारती के सचिव मुकेश तिवारी ने कलेक्टर की जांच पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने दवाब में आकर मुझे निलंबित किया था। लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ को मेरे ऊपर कोई दोष समझ मे नही आया और यही वजह थी कि उन्होंने मुझे बहाल कर दिया।

दरअसल, सोशल मीडिया में हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था,  जिसमे शासकीय बुनियादी स्कूल के प्रधानाध्यापक मुकेश तिवारी मुख्यमंत्री कमलनाथ को डाकू कह रहे थे । ये वायरल वीडियो शहर के कांग्रेस नेताओं के पास पहुँच और जिसको आधार मानकर कलेक्टर छवि भारद्वाज को शिकायत सौपी गई। कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी से इसकी जांच करवाई गई और वीडियो को सही मानते हुए टीचर को 


About Author
Avatar

Mp Breaking News