अयोध्या फैसले को लेकर जबलपुर में अलर्ट, प्रशासन ने लगाई धारा 144

जबलपुर| अयोध्या-बाबरी मस्जिद फैसले को लेकर पूरे देश सहित मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में भी अलर्ट घोषित किया गया है। जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू करते हुए अपनी निगरानी तेज कर दी है। कलेक्टर भरत यादव और एसपी अमित सिंह ने आज पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की विशेष बैठक लेते हुए उन्हें कई निर्देश दिए है। कलेक्टर भरत यादव की माने तो जिस तरह के हालात नजर आ रहे है उसको लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी कर ली है।

जिले में किसी भी प्रकार से कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है।कलेक्टर की माने तो अयोध्या मामले में जो भी सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आएगा उसे सबको स्वीकार करना होगा क्योकि वो निर्णय बंधनकारी होगा।वही सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालो पर भी निगरानी रखने के लिए साइबर सेल की टीम का गठन किया गया है।किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर आपत्तिजनक मेसेज व्हाट्सएप-ट्विटर य फेसबुक में भेजा जाता है तो उन पर भी कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन तैयार है।इधर पूरे जिले में धारा 144 लागू भी कर दिया गया है।वही एसपी अमित सिंह की माने तो जिले में अलर्ट को देखते हुए हर बाहर से आने जाने वालों पर भी निगरानी रखी जायेगी साथ ही ढाबा-होटल या फिर बाहरी जिलों के नंबर वाले वाहनों को भी थाना प्रभारियों को देखने के निर्देश दिए गए है।इसके साथ ही साथ एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में जाकर जश्न मनाने के लिए जाने वालों पर भी रोक लगाई गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News