‘बच्चा चोरी’ के शक में मारपीट की तो होगी कार्रवाई, एसपी ने की यह अपील

-In-the-wake-of-'child-theft'

जबलपुर| जिले में बीते कई दिनों से  बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने को लेकर कई तरह की अफवाह फैल रही है । यही वजह है कि अर्द्ध विक्षिप्त  या फिर फेरी लगाने वाले लोगों को के साथ मारपीट की घटना लगातार सामने आ रही है। पिछले 5 दिनों में बच्चा चोर गिरोह का आरोप लगाते हुए अर्ध विक्षिप्त महिला एवं फेरी लगाकर समान बेचने वालों के साथ बिना वजह मारपीट की घटना खितौला, आधारताल एवं माढोताल में सामने आई है। भीड़ ने  इन लोगों को  बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई की और घायल कर दिया। इस घटना को लेकर  खितौलाअधारताल और माढ़ोताल थाने में  करीब 50 लोगों  के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर जेल में निरुद्ध काराया गया है। 

जबलपुर एसपी अमित सिंह ने कहा कि जिले में कहीं भी बच्चा चोरी नहीं हुआ है, न ही कोई बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है। जबलपुर वासियों को संदेश देते हुए अमित सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह के बहकावे में न आएं, यदि किसी व्यक्ति पर शंका है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। यदि किसी के साथ बिना वजह निराधार “बच्चा चोर” का आरोप लगाते हुए मारपीट की गई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही भी की जावेगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News