लोकायुक्त का शिकंजा, पटवारी रिश्वत के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार

-Lokayukta-action-Patwari-arrested-with-bribe-in-jabalpur

जबलपुर| जबलपुर लोकायुक्त ने साल 2019 की पहली कार्यवाही करते हुए पटवारी को 1500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने ऋण पुस्तिका बनवाने के एवज में रिश्वत की डिमांड की थी| जिसकी शिकायत लोकायुक्त से की गई थी| जिसके बाद पटवारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| 

जानकारी के मुताबिक पटवारी का नाम संजीव बिल्थरे है जो कि नई ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। खास बात ये है कि पटवारी ने रिश्वत के लिए प्रार्थी को दमोह नाका के पास फोन करके बुलाया था। जानकारी के मुताबिक सिवनी टोला निवासी आशिक पटेल को अपने पिता के नाम की ऋण पुस्तिका बनवानी थी जिसके लिए उसने पटवारी संजीव से संपर्क किया। पटवारी ने ऋण पुस्तिका तो बना दी पर उसे देने के लिए आशिक पटेल से 1500 रिश्वत की मांग कर रहा था जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त को करी।आज शाम दमोह नाका के पास जैसे ही पटवारी संजीव बिल्थरे ने रिश्वत की रकम ली तुरंत लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की रकम के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News