सीबीआई को लेकर बंगाल जैसा फैसला ले सकती है मप्र सरकार : मंत्री घनघोरिया

-Madhya-Pradesh-Government-can-take-a-decision-like-the-bangal-for-the-CBI--Ghanagoria

जबलपुर| देश में अब स्वतंत्र संस्थाओं का जमकर राजनीतिक दुरुपयोग हो रहा है राजनीति से प्रेरित होकर यह संस्थाएं काम कर रही है यही वजह है कि सीबीआई की जांच में भी प्रदेश सरकारों को फैसला लेना पड़ रहा है यह कहना है मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया का | जबलपुर में आज मीडिया से बात करते हुए मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि सीबीआई जैसी संस्थाएं अब राजनीति से प्रेरित होकर अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही है जिससे कि अब उनके काम करने पर सवाल उठने लगे हैं|  

सामाजिक न्याय मंत्री घनघोरिया ने यह भी कहा कि सीबीआई किसी को परेशान ना करें इसके लिए प्रदेश सरकार इस तरह के फैसले ले रही है | केंद्र सरकार को राज्य सरकारों का हित देखना चाहिए पर अगर देश की सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है तो प्रदेश सरकार अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है | वहीं मध्य प्रदेश में सीबीआई की रोक को लेकर सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार को प्रतिबंध करना पड़ेगा और अगर राज्य सरकारों के हित पर वह ध्यान नहीं देते हैं तो जिस तरह से पश्चिम बंगाल की सरकार ने सीबीआई को लेकर फैसला लिया है जरूरत पड़ी तो मध्य प्रदेश सरकार भी ऐसे फैसले लेने से पीछे नहीं हटेगी| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News