ऑनलाइन फार्मेसी का विरोध, मेडिकल स्टोस संचालकों ने किया प्रदर्शन

-Protest-against-online-pharmacy

जबलपुर| ऑन लाइन दवा विक्रेता का पूरे देश मे लगातार विरोध किया जा रहा है। जबलपुर में भी ड्रग एंड केमिष्ट संगठन ने दवा मार्केट के सामने ऑन लाइन दवा बेचने का विरोध किया और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौप कर माँग की है कि ऑन लाइन दवा बिक्री मामले में पूरी तरह से रोक लगाई जाए। जबलपुर ड्रग एंड केमिष्ट संचालक संघ के सचिव चंद्रेश जैन का कहना है कि ऑन लाइन दवा बिकने से बहुत सारी विसंगती उत्पन्न होने लगेगी। इससे न सिर्फ नशे के दवाओं का कारोबार बढेगा साथ ही नकली दवाओं में भी इजाफा होगा।ऑन लाइन दवा के मामले में बताया जा रहा है कि देश के दस हाई कोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए माना है कि ऑन लाइन दवा बिकना आमजन के हित मे नही है।ऑन लाइन दवा को लेकर इससे पहले भी देशव्यापी आंदोलन किया गया था पर उसका सार्थक असर देखने को नही मिला।आज एक बार फिर दवा विक्रेता संघ ने देशव्यापी विरोध अपना दर्ज करवाया है साथ ही प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौपा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News