ग्रामीणों ने किया एसपी आफिस का घेराव, पुलिस से माँगी मदद

-Three-members-of-the-interstate-gang-were-arrested-jabalpur

जबलपुर|

जबलपुर के थाना बरेला के अंतर्गत आने वाले ग्राम हिनौतिया भोई में दो पक्षों के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है…जिसके चलत��� को आज गाँव के लोगो ने एसपी आफिस का घेराव कर विरोध जताया…, और पीड़ित ग्रामीणों पर दर्ज कराये गए झूठे मामलों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है….घेराव कर विरोध जता रहे ग्रामीणों का आरोप है की गांव में रहने वाला सोनकर परिवार द्वारा मादक पदार्थो का अवैध कारोबार किया जाता है…जिसके खिलाफ आवाज़ उठाने पर  बीती 22 मार्च को होलिका दहन के दिन आरोपियों के द्वारा गाँव के सरपंच मनीष परस्ते और उसके भाई मनोज परस्ते के साथ मारपीट कर घायल किया था…जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था…लेकिन घटना के बाद से आरोपियों के परिजनों के द्वारा मामले में मुख्य गवाहों पर गवाही बदलने और समझौता करने लगातार  दबाब बनाया जा रहां है…और बात न मानने पर ग्रामीणों को झूठे मामलों में फसाया जा रहा है…जिसके चलते आरोपियों के परिजनों ने कुछ दिन पहले अपने मकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की…और फिर उसकी झूठी शिकायत बरेला थाने में ग्रामीणों के खिलाफ झूठी शिकायत देकर मामला दर्ज करा दिया गया.. एसपी आफिस पहुंचे ग्रामीणों का कहना है की आगे भी आरोपियों के द्वारा गाँव वालो को परेशान किया जा सकता है इसलिए पुलिस इस पूरे मामले में निर्दोष ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज़ मामलों की जांच करे और झूठी शिकायत दर्ज़ कराने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे…ग्रामीणों ने अंदेशा जताया  है की अगर इस गंभीर मामले में पुलिस और प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में गाँव में बड़ी और गंभीर वारदात हो सकती है…वही पुलिस का कहना है की लम्बे समय से गाँव के दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है…जिसे लेकर आज ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे थे.. ग्रामीणों की मांग पर मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है…जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News