एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

ABVP-workers-and-police-clashes-in-jabalpur

जबलपुर|

रतलाम मे छात्रो के साथ हुयी मारपीट का विरोध करने जमा हुये अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जबलपुर मे पुलिस की सख्ती का शिकार हो गये। दर असल एबीवीपी के कार्यकर्ता मालवीय चौक पर जमा हुये थे और वे रतलाम मे छात्रो के साथ हुयी मारपीट का विरोध कर रहे थे। एबीवीपी के कार्यकर्ताओ का आरोप है कि प्रदेश मे कानून व्यवस्था खराब हो गयी है पुलिस लोगो के साथ ज्यादती कर रही है और प्रदेश मे अपराधियो के हौसले बुलंद हैं। कार्यकर्ताओ के इस प्रदर्शन को रोकने के लिये वहा पर पुलिस बल भी तैनात था तभी कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोका जिससे कार्यकर्ता नाराज हो गये और उन्होने मुख्यमंत्री के खिलाफ़ नारेबाजी तेज कर दी। इसी बीच कुछ कार्यकर्ता पुलिस से भी उलझ गये और उन्होने मुख्यमंत्री के पुतले को जला कर अपना विरोध जता दिया। माहौल बिगडता देख कर पुलिस ने वाटर केनन से कार्यकर्ताओं पर पानी की तेज बौछार की जिससे कार्यकर्ता पीछे हटने के लिये मजबूर हो गये। बाद मे पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन स्थल से हटा दिया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुये इस टकराव की वजह से काफ़ी देर तक मालवीय चौक मे तनाव की स्थिति बनी रही।


About Author
Avatar

Mp Breaking News