जीआरपी ने 2 लोगों से पकड़ा 21 लाख कैश, हवाला का पैसा होने की आशंका

GRP-police-arrested-with-two-people-with-21-lakh-cash

जबलपुर|

जबलपुर की जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर छापामार कार्यवाई करते हुए 2 युवकों से 21 लाख 11 हज़ार रुपये कैश बरामद किए हैं। जीआरपी को सूचना मिली थी कि दो युवक हवाला की बड़ी रकम लेकर जबलपुर से गुजरात जा रहे हैं। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने स्टेशन में छापामार कार्यवाई की और दोनों युवकों को 21 लाख 11 हज़ार रुपयों के कैश सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने ख़ास तरह के कपड़े पहन रखे थे जिनमें बनी जेबों में उन्होंने 5 सौ और 2 हज़ार रुपयों की गड्डियां छुपाई हुई थीं।  आरोपियों के नाम पथुजी ठाकुर और संजय दवे हैं जो गुजरात के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो बड़ौदा की एक फर्म रामाभाई मोहनदास के लिए काम करते हैं जिसकी देश भर में 80 ब्रांच हैं। आरोपी 21 लाख रुपयों से ज्यादा की इस रकम को जबलपुर से हुए कलेक्शन की राशि बता रहे थे लेकिन वो इस रकम का हिसाब किताब नहीं पेश कर पाए। ऐसे में माना जा रहा है कि ये रकम हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल जीआरपी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ जारी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News